उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 – ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने क्या है ? योग्यता एवं परीक्षा पैटर्न ।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर (PAC) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Bharti 2025 , 12 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4543 पदों पर नियुक्ति होगी।

UP SI भर्ती का संक्षिप्त विवरण

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) 4,242 पद
प्लाटून कमांडर PAC / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (केवल पुरुष) 135 पद
प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल के
रिक्त पदों का विवरण :- (केवल पुरूष अभ्यर्थियों के
लिए)
60 पद
महिला बटालियन हेतु
महिला उप निरीक्षक ना०पु० (पीसी) के रिक्त पद (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)
106 पद
कुल 4543 पद

आवेदन से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 12 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025
शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2025

UP Police SI Bharti 2025 आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार होगा:-
  • सामान्य / ई० डब्लू०एस० /अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु रू0- 500/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु–रू0- 400/-

SI Bharti 2025 शैक्षिक योग्यता

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता ।

अधिमानी योग्यता

अधिमानी अर्हता के कोई अंक नही होगें, बल्कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के बराबर अंक प्राप्त करने की दशा में अधिमानी अर्हता के अभ्यर्थियों को प्रस्तर-3.4 के अधीन वरीयता प्रदान की जायेगी।

  1. NIELIT का “O” लेवल सर्टिफिकेट
  2. प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष की सेवा
  3. NCC “B” प्रमाण पत्र

SI Bharti 2025 चयन प्रक्रिया

1. लिखित परीक्षा – 400 अंक, 4 सेक्शन (प्रत्येक 100 अंक)

सामान्य हिंदी –40 प्रश्न
मूल विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान – 40 प्रश्न
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता – 40 प्रश्न
मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक परीक्षा – 40 प्रश्न
(प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम 35% और कुल 50% अंक आवश्यक)

2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

पुरुष: ऊँचाई – 168 सेमी (UR/OBC/SC), 160 सेमी (ST)
सीना – 79-84 सेमी (UR/OBC/SC), 77-82 सेमी (ST)

महिला: ऊँचाई – 152 सेमी (UR/OBC/SC), 147 सेमी (ST)
वजन – न्यूनतम 40 किलोग्राम

3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

पुरुष: 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में
महिला: 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में

  1. प्रमाण पत्र सत्यापन
  2. मेडिकल परीक्षण
  3. अंतिम चयन सूची

SI Bharti 2025 आयु सीमा

(i)उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष /महिला) तथा महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक ना०पु० (पीसी) के पदों हेतु अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02-07-1997 से
पूर्व तथा 01-07-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
(ii) प्लाटून कमाण्डर पीएसी (पुरुष) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष) तथा प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (पुरुष) के पदों हेतु अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 01-07-1997 से पूर्व तथा 01-07-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। SI Bharti 2025 आयु में छूट।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन की प्रक्रिया में
अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपना ओ०टी०आर० पर पंजीकरण करेंगे। तत्पश्चात अभ्यर्थी पुनः बोर्ड की वेबसाइट पर आकर अपना
आवेदन-पत्र पूरे विवरण के साथ भरकर जमा करेंगे। आवेदन पत्र पूर्णतः भरने के उपरान्त ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) में
अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। तत्पश्चात ही वह अभ्यर्थी UPPRPB (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) द्वारा आयोजित ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न भर्तियों के आवेदन पत्र को भर पायेगा । परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए जनहित में अभ्यर्थी की पहचान आदि के सत्यापन हेतु आधार आधारित ओ०टी०पी० (Authentication) प्रमाणीकरण का प्रयोग किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया के आवेदन से लेकर विभिन्न चरणों में किसी भी असुविधा से बचने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड डेटा एवं उसमें पंजीकृत मोबाइल नम्बर अवश्य अपडेट करा ले। अपडेट कराने सम्बन्धी सूचना https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar / पर प्राप्त की जा सकती है। सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र के प्रारूप को भरे जाने हेतु निर्देशों को भलीभांति समझ लें और तदनुसार आवेदन करें।

आवेदन apply onlineclick here
OTR (One Time Registration) apply onlineclick here
Download official notificationclick here
Download syllabus / Exam patternclick here
UP Police Official Websiteclick here
प्र1: UP Police SI भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

उत्तर: कुल 4543 पदों पर भर्ती होगी।

प्र2: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 11 सितम्बर 2025 तक।

प्र3: शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।

प्र4: चयन प्रक्रिया में क्या-क्या शामिल है?

उत्तर: लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

प्र5: UP Police SI भर्ती 2025 ग्रेड पे क्या है ?

उत्तर: 4200 ग्रेड पे

Leave a Comment